न्यूज

मारपीट से घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत, कापू पुलिस ने आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़, 17 दिसंबर। कापू थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरपोड़ी दर्रापारा में मारपीट की एक गंभीर घटना में 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला सोनमति केरकेट्टा की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मामला हत्या में तब्दील हो गया है। कापू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 दिसंबर 2025 को पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही सबीईलाल केरकेट्टा ने डंडे से हमला कर सोनमति केरकेट्टा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सिर में गंभीर चोट लगने से वे मौके पर ही बेहोश हो गई थीं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 15 दिसंबर 2025 को दोपहर उनकी मृत्यु हो गई।

मृत्यु का कारण पीएम रिपोर्ट में होमिसाइडल पाए जाने पर, कापू पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 228/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी को गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया, जिसके मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा एवं पहने हुए कपड़े जब्त किए गए। आरोपी को 17 दिसंबर 2025 को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया, मामले की विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button