न्यूजराजनीतिरायगढ़

बाकारूमा व सिसरिंगा में बालिका शिक्षा को बढ़ावा हेतु जनपद अध्यक्ष लीनव राठिया ने किये साइकिल वितरण

रायगढ़/धरमजयगढ़ , 29 अक्टूबर। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आज धरमजयगढ़ जनपद के ग्राम बाकारूमा व सिसरिंगा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीनव राठिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने छात्राओं को साइकिल वितरण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं मां सरस्वती के जयघोष के साथ हुई। इस अवसर पर श्रीमती राठिया ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में हमारी सरकार संकल्पित है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 में प्रदेश की भाजपा सरकार ने छात्राओं की नियमित उपस्थिति एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु ‘सरस्वती साइकिल योजना’ की शुरुआत की थी।

कार्यक्रम के दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल बाकारूमा में 88 तथा सिसरिंगा विद्यालय में 31 पात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की गई। जनपद अध्यक्ष ने छात्राओं से कहा कि —

“आप सभी अपना लक्ष्य तय कर मन लगाकर पढ़ाई करें। जब बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्वावलंबी बनेंगी, तभी 2047 तक प्रधानमंत्री का ‘विकसित भारत’ का सपना साकार होगा।”

इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती देवंती राठिया, पूर्व महामंत्री टीमन राम बारीक, संतोष कुमार चौहान, संतोष जयसवाल, निलेश साहू, उपसरपंच डमरू यादव, फूलसिंह राठिया, प्राचार्य एवं शिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button