न्यूजरायगढ़

साइबर ठगों पर करारा वार! रायगढ़ में निकला “साइबर जागरूकता रथ”, नुक्कड़ नाटक से मिलेगी सुरक्षा की सीख

रायगढ़, 2 सितंबर।
साइबर ठगी के बढ़ते जाल को तोड़ने रायगढ़ पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक ने शहर में एक अनोखी मुहिम की शुरुआत की है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से “साइबर जागरूकता रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस रथ के साथ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाली टीम भी नागरिकों को जागरूक करेगी। शहर के चौक-चौराहों पर लोग न केवल ठगी के तरीकों को समझेंगे, बल्कि उनसे बचाव के आसान उपाय भी सीख पाएंगे।

🎥 रथ की खासियतें

✔ एलईडी स्क्रीन पर लगातार साइबर क्राइम से जुड़े वीडियो और मैसेज चलेंगे।
✔ नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजन को सरल भाषा में चेतावनी संदेश मिलेगा।
✔ नागरिकों को तुरंत मदद के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी जाएगी।

👮 पुलिस और बैंक का संदेश

रथ के शुभारंभ से पहले एसपी कार्यालय में आयोजित विशेष सत्र में एएसपी आकाश मरकाम और एसबीआई अधिकारियों ने कहा –
👉 साइबर अपराध का जाल इतना गहरा हो चुका है कि पढ़े-लिखे लोग भी फंस जाते हैं।
👉 संदिग्ध लिंक, कॉल या बैंकिंग जानकारी साझा करना सबसे बड़ी गलती है।
👉 सोशल मीडिया पर निजी जानकारी और लोकेशन शेयर करने से बचना चाहिए।

एएसपी आकाश मरकाम ने बताया –
यह जागरूकता रथ साइबर अपराधियों के खिलाफ हमारी ढाल है। स्कूल-कॉलेज से लेकर शहर की गलियों तक हर जगह नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।

📌 मौके पर मौजूद रहे

डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, सुशांतो बनर्जी, साधना सिंह, आरआई अमित सिंह, एसबीआई रीजनल मैनेजर धर्मेंद्र रावत, चीफ मैनेजर विकास शर्मा, कमल किशोर सिंह, विकल्प सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button