रायगढ़। शहर के होटल साकेत हेरिटेज, सत्तीगुड़ी से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक ग्राहक ने आज यहां से वेज कोफ्ता (Veg Kofta) ऑर्डर किया था, लेकिन सब्जी में कॉकरोच निकल आया।
ग्राहक ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया को देते हुए कहा कि—
“खाना खाते समय प्लेट में कॉकरोच निकलना बेहद शर्मनाक और खतरनाक है। रायगढ़ वासियों से अनुरोध है कि ऐसे होटल के खाने को देखकर ही खाएं।”
इस घटना ने होटल प्रबंधन की स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि खाद्य विभाग और प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है।
