रायगढ़, 23 सितंबर। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के चिकटवानी मोड़ कचरा डंपिंग एरिया के पास एक चारपहिया वाहन चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक गोवर्धन यादव, पीछे बैठे रामप्रसाद यादव और ललिता यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना के आधार पर चन्द्रभान यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया गया कि घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 125(a), 281 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। विवेचना एएसआई सुरेन्द्र कुमार वर्मा कर रहे हैं।
👉 पुलिस आरोपी वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।
