छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीतापुर के दमदार विधायक रामकुमार टोप्पो को जन्मदिन की दी हार्दिक शुभकामनाएं — प्रदेश में दौड़ पड़ी बधाइयों की लहर
युसूफ खान सरगुजा/सीतापुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं सहज-सरल स्वभाव वाले विधायक रामकुमार टोप्पो को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। मुख्यमंत्री ने कामना की कि मां महामाया की कृपा से रामकुमार टोप्पो जी सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों तथा जनसेवा के अपने संकल्प को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाते रहें।
सीतापुर क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में उनके समर्थकों, शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जन्मदिन की बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज का दिन खास रहा।
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ, जमीन से जुड़े, जनभावनाओं के सच्चे प्रतिनिधि विधायक रामकुमार टोप्पो के जन्मदिन पर बधाइयों का सैलाब उमड़ पड़ा।
प्रदेशभर से नेता, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन और आम नागरिक—सबने मिलकर अपने प्रिय विधायक को शुभकामनाएँ दीं।
सबसे बड़ी और सम्माननीय बधाई सुबह-सुबह मिली छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की ओर से।
सीएम ने अपने आधिकारिक संदेश में कहा कि—
“मैं सीतापुर के लोकप्रिय विधायक रामकुमार टोप्पो जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मां महामाया से प्रार्थना करता हूं कि वे सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और जनसेवा के अपने संकल्प को नई ऊँचाइयों तक ले जाएं।”
यह संदेश सामने आते ही सीतापुर ही नहीं बल्कि पूरे जिले में एक सकारात्मक उत्साह देखने को मिला। विधायक रामकुमार टोप्पो अपने सरल व्यक्तित्व, जनता से सीधे जुड़े रहने की शैली और विकास कार्यों को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं। क्षेत्र की सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के कई महत्वपूर्ण कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका को क्षेत्रवासियों ने हमेशा सराहा है।
जन्मदिन के इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विधायक के प्रति अपना सम्मान और प्रेम जताया। फेसबुक, इंस्टाग्राम, X (ट्विटर) और व्हाट्सऐप स्टेटस—हर जगह “हैप्पी बर्थडे विधायक जी” के संदेश घूमते नजर आए। सीतापुर के लोगों ने विधायक के विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की। सियासत के इस दौर में जहां नेता अक्सर जनता से दूर दिखाई देते हैं, वहीं रामकुमार टोप्पो का जनता के बीच रहना, समस्याओं को सीधे सुनना और समाधान की दिशा में कदम उठाना—उन्हें दूसरों से अलग पहचान देता है।
जनता के बीच उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुबह से लगातार फोन, मैसेज और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन उनके कार्यालय में पहुंचते रहे। सीतापुर में लोगों ने कहा—“विधायक जी की साफ छवि और सक्रियता ही हमारी उम्मीद है। हम प्रार्थना करते हैं कि वे हमेशा स्वस्थ और ऊर्जावान रहें।”
जन्मदिन के अवसर पर सीतापुर में उत्साह की हवा चल रही है, और पूरे छत्तीसगढ़ से एक ही संदेश उठ रहा है —
“रामकुमार टोप्पो जी, आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों… जनता की सेवा का यह संकल्प यूं ही चलता रहे।”
