न्यूज

कुनकुरी में रात्रि गश्त से टली बड़ी ATM लूट, पुलिस वाहन पर हमला कर आरोपी फरार

जशपुर जिले के कुनकुरी में पुलिस की प्रभावी रात्रि गश्त के चलते एक बड़ी ATM लूट की घटना टल गई। रात्रि लगभग 01:00 से 02:00 बजे के बीच अज्ञात आरोपियों ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ATM बूथ में घुसकर मशीन को रस्सी से बांधकर पिकअप वाहन से उखाड़ने का प्रयास किया।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने भागने के दौरान पिकअप वाहन में पहले से रखे पत्थरों से पुलिस वाहन पर हमला किया, जिससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद आरोपी पिकअप वाहन से फरार होकर तपकरा की ओर भागे और कुंजारा जंगल के पास वाहन (क्रमांक JH 07 E 9167) छोड़कर जंगल में फरार हो गए।

घटना के बाद छोड़े गए वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की सघन तलाश की जा रही है। जशपुर पुलिस प्रोफेशनल तरीके से पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button