रायगढ़, 12 सितंबर 2025।
नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत छाल पुलिस ने एक महिला को गांजा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि ग्राम चन्द्रशेखरपुर ऐडू स्थित राजस्थान होटल के पास एक महिला गांजा बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रही है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक मदन पाटले अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर संदिग्ध महिला को दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान रमला दुबे पति हीराधर दुबे, निवासी पटेलपारा चन्द्रशेखरपुर ऐडू, थाना छाल के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से 204 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
आरोपिया के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मदन पाटले, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक भगवती लक्ष्मे, सतीश कुमार और महिला आरक्षक ऐमरेंसिया टोप्पो की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने कहा कि जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ इसी प्रकार कड़ी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।