न्यूज

यातायात जागरूकता की मिसाल: जशपुर पुलिस ने 117 से अधिक ऑटो चालकों के साथ निकाली ऑटो रैली

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 से 31 जनवरी 2026) के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 6 जनवरी 2026 को जशपुर शहर में ऑटो चालकों के माध्यम से एक भव्य ऑटो रैली निकाली गई।

यह ऑटो रैली एसडीओपी कार्यालय जशपुर से प्रारंभ होकर महराजा चौक, सन्ना तिराहा, बिरसा मुंडा चौक, जैन तिराहा, बस स्टैंड और पुरानी टोली होते हुए पुनः एसडीओपी कार्यालय में समाप्त हुई। रैली में 117 से अधिक ऑटो चालकों ने भाग लेकर यातायात नियमों के पालन का संदेश आम जनता तक पहुंचाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पाटनवार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए उन्हें निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, ड्राइविंग लाइसेंस व बीमा अद्यतन रखने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए।

जशपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं, ओवर स्पीड और नशे में वाहन चलाने से बचें। साथ ही दुर्घटना की स्थिति में गुड सेमेरिटन बनते हुए घायलों की मदद कर नजदीकी अस्पताल व पुलिस को सूचना दें, क्योंकि आपका एक प्रयास किसी की जान बचा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button