जनदर्शन में नागरिकों की समस्याओं पर प्रशासन सख्त, त्वरित निराकरण के निर्देश
रायगढ़, जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं, मांगें एवं शिकायतें प्रशासन के समक्ष रखीं। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री रवि राही ने राशन कार्ड, चिकित्सा एवं आर्थिक सहायता, आवास, वृद्धापेंशन सहित अन्य विषयों से जुड़े आवेदनों को गंभीरता से सुना।
जनदर्शन के दौरान धरमजयगढ़ क्षेत्र से विकास कार्य कराए बिना राशि आहरण किए जाने की शिकायत, गांधीगंज रायगढ़ में सड़क के बीच स्थापित बिजली ट्रांसफार्मर को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग तथा धान विक्रय पंजीयन के केरी फॉरवर्ड नहीं होने से उत्पन्न समस्या जैसे महत्वपूर्ण आवेदन प्रस्तुत किए गए। आवेदकों ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई।
अपर कलेक्टर श्री रवि राही ने सभी आवेदनों की संबंधित विभागों से जांच कर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए और नागरिकों को समाधान का आश्वासन दिया। जनदर्शन के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, ताकि समस्याओं का मौके पर ही परीक्षण कर निराकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके।
