क्राइमन्यूज

टोनही का आरोप लगाना पड़ा महंगा, जशपुर पुलिस ने एक पुलिस अधिकारी सहित आठ आरोपी किए गिरफ्तार

शमशान में तंत्र-मंत्र कर मृतका को जिंदा करने का किया था दावा, फरार बैगा और उसके साथियों की तलाश जारी

जशपुर, 09 नवंबर 2025। दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में टोनही बताकर महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पुलिस अधिकारी सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं मामले में शामिल बैगा और उसके साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

आठ आरोपी गिरफ्तार, चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल

गिरफ्तार आरोपियों में 1. गायत्री भगत (30), 2. फूलचंद भगत (55), 3. विष्णु भगत (45), 4. अनिता भगत (40), 5. रमेश भगत (45), 6. ललिता भगत (40), 7. अंजना मिंज (35) और 8. तेलेस्फोर मिंज (50) शामिल हैं।
सभी आरोपी ग्राम भिंजपुर, थाना दुलदुला जिला जशपुर (छ.ग.) के निवासी हैं। आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 333, 190, 191(2) एवं टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

महिला को टोनही बताकर की गई मारपीट

थाना दुलदुला में पीड़िता फ़ौसी बाई (53 वर्ष) निवासी ग्राम भिंजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 नवंबर की सुबह 4 बजे कुछ लोग उसके घर के बाहर शोर-गुल करते हुए गालियां दे रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
डर के कारण जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपियों ने दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुसकर उसे “टोनही” कहकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने पीड़िता के सिर के बाल पकड़कर घसीटा और कहा — “तुमने मेरी मां को जादू टोना कर मार दिया है, अब उसे जिंदा करना पड़ेगा।” इसी दौरान शोर सुनकर उसके बेटे और बेटी ने पहुंचकर मां को आरोपियों से छुड़ाया।

मामले में पुलिस की तत्काल कार्रवाई पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल अपराध दर्ज किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सभी आठों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस जांच में निकला अंधविश्वास का चौंकाने वाला सच

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी फूलचंद भगत, जो रायपुर में सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पद पर पदस्थ है, उसकी पत्नी सुनीता भगत का कुछ दिन पहले निधन हुआ था।
परिजनों ने बैगा से संपर्क किया, जिसने दावा किया कि वह मृतका को जिंदा कर सकता है। फूलचंद भगत अपने रिश्तेदारों और बैगा के साथ भिंजपुर के शमशान घाट पहुंचा, जहां तंत्र-मंत्र कर बैगा ने कहा कि सुनीता की मौत गांव की फ़ौसी बाई के जादू-टोना से हुई है।
इसके बाद सभी आरोपी फ़ौसी बाई के घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर दी।

फरार बैगा और उसके साथियों की तलाश जारी पुलिस ने बताया कि बैगा और उसके साथी घटना के बाद से फरार हैं। उनकी तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

मामले में पुलिस टीम की भूमिका

मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में
थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, चंपा पैंकरा, आरक्षक अकबर चौहान, बसनाथ साहनी, विनोद राम, महिला आरक्षक सपना इंदवाररीना केरकेट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा —
जादू-टोना और किसी को टोनही कहना न सिर्फ अंधविश्वास है, बल्कि यह गंभीर अपराध भी है।
पुलिस ने दुलदुला क्षेत्र के इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे टोनही जैसे अंधविश्वास से दूर रहें और किसी भी प्रकार की प्रताड़ना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button