रायगढ़, 8 नवंबर। थाना घरघोड़ा पुलिस ने महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपी को मात्र कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
मामला इस प्रकार है पीड़ित महिला ने थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 7 नवंबर 2025 को वह सुबह करीब 10:30 बजे अपने पति के साथ पड़ोसी के घर गई थी। इसी दौरान वहाँ मौजूद शंकर राम गुप्ता ने सभी के सामने अशोभनीय बातें कहकर महिला के साथ छेड़खानी की। आरोपी की हरकत पर वहां मौजूद लोगों ने तत्काल उसे फटकार लगाई और मौके से भगा दिया।
पुलिस की तत्पर कार्रवाई महिला की शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के निर्देशन में टीम ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी की पहचान —शंकर राम गुप्ता उर्फ लल्लू, पिता स्व. मुनकुराम गुप्ता, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम चारमार, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) के रूप में हुई।आज उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका महिला संबंधी अपराधों में तत्परता और संवेदनशीलता दिखाने वाली टीम में —सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, आरक्षक दिनेश सिदार, प्रदीप तिग्गा, और दीप रोशन एक्का शामिल रहे, जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की,थाना घरघोड़ा पुलिस की यह कार्रवाई महिला सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता और सजगता का उदाहरण है।
