रायगढ़,थाना पूंजीपथरा —
अग्रोहा स्टील एंड पावर प्रा. लि., ग्राम पाली में काम करने वाले मजदूर की काम के दौरान गरम डस्ट में जलकर मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा 24 सितंबर को हुआ, जब 19 वर्षीय उमेश चौहान, जो प्लांट के हीट एक्सचेंजर सेक्शन में कार्यरत था, बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहा था।
मृतक के भाई प्रदीप चौहान ने पुलिस को बताया कि उसका भाई जनरल सुपरवाइज़र सीतल कुमार साव (उम्र 48 वर्ष, निवासी मिट्ठूमुड़ा, थाना जूटमिल, रायगढ़) के अधीन कार्यरत था। घटना के समय उमेश हीट एक्सचेंजर के पास काम कर रहा था, तभी गरम डस्ट के गिरने से उसका पूरा शरीर जल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग क्रमांक 58/2025 धारा 194 BNSS के तहत प्रारंभिक जांच दर्ज की गई। जांच में यह पाया गया कि सुपरवाइज़र द्वारा लापरवाही और बिना सुरक्षा उपाय अपनाए कार्य कराया गया, जिसके बाद धारा 106(1) और 289 बी.एन.एस. के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जांच की जिम्मेदारी उप निरीक्षक विजय कुमार एक्का को सौंपी गई है।
सुरक्षा में लापरवाही
अग्रोहा स्टील एंड पावर प्रा. लि. में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। जांच से स्पष्ट हुआ है कि मृतक उमेश चौहान को बिना किसी सुरक्षा उपकरण जैसे सेफ्टी सूट, हेलमेट, ग्लव्स या गॉगल्स के ही खतरनाक क्षेत्र में काम कराया जा रहा था।
प्लांट प्रशासन द्वारा कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया, न ही कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण या निगरानी दी गई।
जनरल सुपरवाइज़र सीतल कुमार साव की लापरवाही और उदासीनता के कारण मजदूर की जान गई, जिससे कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग गया है|
