लैलूंगा सड़क हादसा – ट्रैक्टर से टकराने पर युवक की मौत, दो घायल
लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराबहार के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ग्राम मुस्कट्टी निवासी सनत राम राठिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भांजी दामाद दिलेश राठिया (उम्र 35 वर्ष, निवासी फागुरम, थाना घरघोड़ा) अपने साथियों शंकर राठिया और सत्यम राठिया के साथ मोटरसाइकिल प्लेटिना में सवार होकर लैलूंगा गया था।
वापसी के दौरान शाम करीब 7:30 बजे ग्राम केराबहार के पास ट्रैक्टर मालिक दशरथ पटेल के ट्रैक्टर को चालक ने बिना किसी सिग्नल दिए लापरवाहीपूर्वक सड़क पर खड़ा कर दिया। अचानक सामने आए ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गई।
हादसे में बाइक चालक दिलेश राठिया गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। वहीं उसके साथी शंकर राठिया व सत्यम राठिया भी घायल हुए हैं। शंकर को गंभीर हालत में रायगढ़ रेफर किया गया है।
पुलिस ने मामले में धारा 106(1), 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।