क्राइमन्यूजरायगढ़

दिनदहाड़े 70 हजार की झपटमारी! लैलूंगा में कोटवारी से लौट रहे ग्रामीण को बनाया निशाना — बाइक सवार बदमाश फरार, पुलिस जांच में जुटी

लैलूंगा (रायगढ़)। क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के बीच एक सनसनीखेज झपटमारी का मामला सामने आया है। ग्राम मुकडेगा निवासी अर्जुन दास महंत (57 वर्ष), जो गांव के कोटवारी का कार्य करते हैं, के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। घटना 3 नवंबर दोपहर करीब 1:30 बजे की है जब अर्जुन दास अपने साथी मदनलाल भगत के साथ अपेक्स बैंक लैलूंगा से ₹70,000 की नकद राशि निकालकर मोटरसाइकिल (CG13 AE 0522) से घर लौट रहे थे।

जैसे ही दोनों कोतबा बाईपास रोड सतपथी के घर के पास पहुंचे, पीछे से आए दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर पहुंचे — एक ने हेलमेट, दूसरे ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। उन्होंने अर्जुन दास के हाथ से कपड़े का थैला झपट लिया, जिसमें नकदी के साथ पासबुक, आधार कार्ड, जमीन का पट्टा और मंडी के दस्तावेज भी थे। ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया और बूढ़ीकूटेन के पास थैला और कागजात मिले, लेकिन 70 हजार रुपये गायब थे।

पीड़ित ने घटना की जानकारी 5 नवंबर की रात 9:25 बजे लैलूंगा थाना में दी, जिसके बाद धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर एएसआई हेमंत कश्यप को जांच सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात बाइक सवार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button