रायगढ़, 19 सितंबर ।
एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर नशे के कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
इसी कड़ी में थाना चक्रधरनगर पुलिस ने पंजरी प्लांट मरीन ड्राइव क्षेत्र में नदी किनारे लुक-छिपकर नशीली इंजेक्शन बेच रहे धीरज बरेठ (19 वर्ष), निवासी इंदिरा नगर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी की तलाशी में 8 नग पेंटाजोसिन इंजेक्शन (₹232) बरामद हुए।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा के बृजराजनगर निवासी किशन अग्रवाल और रायगढ़ के चंद्रकांत निषाद उर्फ बाबू से ₹100 प्रति इंजेक्शन में खरीदकर, नशा करने वालों को ₹150-200 में बेचता था।
पुलिस ने आरोपी के पास से पहले ही बिक चुके इंजेक्शन की रकम ₹300 नकद भी जब्त की।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22, 29 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गेंदलाल साहू, सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, आरक्षक अभय नारायण यादव, चंद्रकुमार बंजारे और मिनकेतन पटेल की भूमिका सराहनीय रही।