लैलूंगा के ग्राम खम्हार में पुलिस जन चौपाल : नशामुक्ति, साइबर अपराध और महिला सुरक्षा पर दिया गया सशक्त संदेश
रायगढ़/लैलूंगा, 16 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा ग्राम खम्हार में पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को अपराधों के प्रति जागरूक करना और पुलिस–जन सहयोग को मजबूत करना रहा।
जन चौपाल में नशामुक्ति को प्रमुख विषय बनाते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि शराब व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज के लिए घातक है। इससे घरेलू हिंसा, आर्थिक तंगी और सामाजिक विघटन जैसी समस्याएं बढ़ती हैं। उन्होंने ग्रामीणों से शराब से दूरी बनाने की अपील की और महिलाओं को संगठित होकर समूह बनाने तथा गांव स्तर पर अवैध शराब के खिलाफ सामूहिक पहल करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में साइबर अपराध, महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट और मानव तस्करी जैसे गंभीर विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया फ्रॉड और ओटीपी साझा करने से होने वाले नुकसान से बचाव के उपाय बताए गए। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से कानून का पालन करने, आपसी विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
