न्यूजरायगढ़

कलेक्टर के सख्त निर्देशों का असर — अवैध धान परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई! छाल तहसील के ग्राम हाटी में 900 बोरा अवैध धान जब्त — प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

रायगढ़, 8 नवम्बर 2025 //
राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 नवम्बर से जिले में धान उपार्जन कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। इसी के मद्देनज़र रायगढ़ जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के सख्त निर्देशों के बाद अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई जारी है।

हाटी गांव में बड़ी कार्रवाई — ट्रक और गोदाम से मिला 900 बोरा धान

प्रशासनिक टीम ने तहसील छाल के ग्राम हाटी में छापेमारी करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान एक ट्रक में भरे 600 बोरा धान और पास के गोदाम में रखे 300 बोरा धान, कुल 900 बोरा अवैध धान जब्त किया गया।
मौके पर मंडी निरीक्षक को बुलाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

कलेक्टर चतुर्वेदी के निर्देश पर निगरानी तंत्र हुआ मजबूत

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाए और किसी भी परिस्थिति में अवैध धान का परिवहन या भंडारण नहीं होने दिया जाए। इसी उद्देश्य से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे सक्रिय है और जिलेभर से प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है।

फ्लाइंग स्क्वॉड, कंट्रोल टीम और चेकपोस्ट चौकन्ने

जिला स्तरीय कंट्रोल टीम का गठन किया गया है, जो अवैध गतिविधियों से जुड़ी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई कर रही है।
हर तहसील में फ्लाइंग स्क्वॉड और कंट्रोल टीम सक्रिय हैं, जो लगातार गश्त कर निगरानी बनाए हुए हैं। सीमावर्ती इलाकों में 10 अंतरराज्यीय और 15 आंतरिक चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहाँ अधिकारी दिन-रात जांच कर रहे हैं ताकि किसी भी स्तर पर धान की अवैध आवाजाही को रोका जा सके।

कड़ी चेतावनी — दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

जिला प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि अवैध धान परिवहन या भंडारण में लिप्त पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक जिले से अवैध धान व्यापार पूरी तरह समाप्त न हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button