रायगढ़, 29 सितंबर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 28 सितंबर को कोतरारोड़ और पूंजीपथरा पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए गांजा बिक्री और तस्करी में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम कौवाताल निवासी श्यामसुन्दर साहू (70 वर्ष) को 900 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। वहीं दूसरी ओर, पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में ग्राम देलारी में दबिश दी गई, जहां किराए के मकान में रहने वाला विनोद पटेल (34 वर्ष) 337 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया।
दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
