न्यूज

छत्तीसगढ़ में बुर्का-नकाब, घूंघट और हेलमेट पहनकर ज्वेलरी खरीद पर रोक, 1 करोड़ की लूट के बाद सर्राफा एसोसिएशन का फैसला

छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने सुरक्षा कारणों से ज्वेलरी दुकानों में बुर्का, नकाब, घूंघट, मास्क और हेलमेट पहनकर आने वाले ग्राहकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। बिहार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और झारखंड के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी यह नियम लागू होगा, जिसका पालन प्रदेशभर के सर्राफा व्यवसायी करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि गरियाबंद के नवापारा राजिम में ज्वेलरी शॉप से करीब एक करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरों की लूट के बाद व्यापारियों में डर का माहौल है। अपराधियों की पहचान में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

एसोसिएशन का स्पष्ट कहना है कि यह कदम किसी समुदाय या वर्ग के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरी तरह सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाया गया है। अब ज्वेलरी शॉप में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को पहचान के साथ आना होगा, जबकि चेहरा ढककर आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के चलते चोरी-लूट की आशंका बढ़ने का हवाला देते हुए एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर जोर दिया है। इसी सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आपात बैठक कर सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button