रायगढ़ जिले में हर माह 7 को ग्राम पंचायतों में ‘रोजगार एवं आवास दिवस’, एक मंच पर मिलेगा काम और मकान का समाधान
रायगढ़, 6 जनवरी 2026/ प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अब प्रत्येक माह की 7 तारीख को ‘रोजगार एवं आवास दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। इस पहल के तहत रोजगार दिवस के साथ-साथ आवास दिवस भी मनाया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को दोनों योजनाओं का लाभ एक ही दिन और एक ही स्थान पर मिल सके।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत बबन पठारे ने बताया कि इस संयुक्त आयोजन का उद्देश्य विकसित भारत–ग्राम जी राम जी की अवधारणा को साकार करना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाना है। कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाएगी।
आवास दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर पात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन, नवस्वीकृत आवासों के प्रमाण पत्रों का वितरण तथा निर्माण से जुड़ी तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनों का समाधान किया जाएगा। साथ ही ई-केवाईसी, लंबित किस्तों का भुगतान और 90 दिनों की अकुशल मजदूरी की राशि से संबंधित मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाएगा।
निर्माण कार्यों में सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्व-सहायता समूहों के माध्यम से ‘सामग्री बैंक’ की स्थापना की जाएगी, जहाँ सेंट्रिंग प्लेट, ईंट, रेत जैसी आवश्यक सामग्री आसानी से मिलेगी। इस एकीकृत आयोजन से ग्रामीणों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और योजनाओं का लाभ पारदर्शी व त्वरित रूप से अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सकेगा।
