न्यूज

“ऑपरेशन मुस्कान में जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: दो गुम नाबालिग बालिकाएं सकुशल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार”

जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बार फिर मानवीय और प्रभावी पुलिसिंग का उदाहरण सामने आया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सिटी कोतवाली जशपुर एवं थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग मामलों में दो गुम नाबालिग बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिससे परिजनों के चेहरे पर राहत और मुस्कान लौट आई।

थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के एक मामले में 17 वर्षीय नाबालिग बालिका पारिवारिक कारणों से नाराज होकर कंप्यूटर क्लास जाने का बहाना बनाकर घर से चली गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल गुम इंसान व बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मुखबिर तंत्र, तकनीकी टीम एवं परिजनों के सहयोग से बालिका को चौकी दोकड़ा क्षेत्र से सकुशल बरामद किया। पूछताछ में बालिका ने किसी भी अप्रिय घटना से इंकार किया।

वहीं थाना नारायणपुर क्षेत्र के दूसरे गंभीर मामले में 14 वर्ष 8 माह की नाबालिग बालिका को आरोपी लक्ष्मण राम (21 वर्ष) द्वारा प्यार व शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं शारीरिक शोषण का मामला सामने आया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद किया तथा आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धाराएं एवं पॉस्को एक्ट की सख्त धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया।

इस सफल कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस गुम बच्चों के मामलों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है और ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नाबालिगों के विरुद्ध अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जशपुर पुलिस की इस तत्परता से आमजन में सुरक्षा और विश्वास का भाव मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button