अवैध धान पर जशपुर पुलिस का शिकंजा, झारखंड से ला रहे 30 क्विंटल धान के साथ ट्रैक्टर जब्त
जशपुर, 04 जनवरी 2026। धान खरीदी सीजन के दौरान अवैध धान परिवहन पर सख्त निगरानी रखते हुए जशपुर पुलिस ने थाना तपकरा क्षेत्र अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने झारखंड से छत्तीसगढ़ में खपाने के उद्देश्य से लाए जा रहे 30 क्विंटल अवैध धान को एक ट्रैक्टर सहित जब्त कर जिला प्रशासन को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा है। जप्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 69 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार दिनांक 02 व 03 जनवरी की दरम्यानी रात्रि करीब 2 बजे पेट्रोलिंग के दौरान घुमरा बैरियर के पास एक बिना नंबर के सोनालिका ट्रैक्टर को रोका गया। जांच के दौरान ट्रॉली में त्रिपाल से ढंके 70 बोरियों में 30 क्विंटल धान पाया गया। चालक गुलबदन साय, निवासी ग्राम मृग खोल, थाना तपकरा द्वारा धान से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर सहित धान को जप्त किया।
गौरतलब है कि धान खरीदी सीजन में अवैध परिवहन रोकने के लिए जशपुर पुलिस लगातार सक्रिय है। अब तक पुलिस द्वारा 07 ट्रक, 22 पिकअप एवं 02 ट्रैक्टरों से कुल 1930 क्विंटल अवैध धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
