मामूली विवाद में बुजुर्ग की पिटाई से मौत, रैरूमाखुर्द पुलिस ने आरोपी युवक को हत्या के आरोप में भेजा जेल
रायगढ़ जिले के चौकी रैरूमाखुर्द अंतर्गत ग्राम डिडवानारा में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां एक सिरफिरे युवक द्वारा अपने ही रिश्ते के बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई किए जाने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मृतक के पुत्र तिरीत तिग्गा द्वारा 30 दिसंबर 2025 को मर्ग सूचना दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता राजाराम तिग्गा (65 वर्ष) कम सुनने की समस्या से ग्रसित थे। 30 नवंबर 2025 को घर लौटते समय बस्ती में आरोपी मुकेन्दर तिग्गा के घर के बाहर थाली बजने की आवाज से नाराज होकर आरोपी ने राजाराम को सड़क पर पटक दिया और लात-घूंसे से मारपीट कर बेहोश कर दिया।
घटना के बाद परिजनों ने घायल वृद्ध को पत्थलगांव, रायगढ़, अंबिकापुर सहित विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया। उपचार के बावजूद हालत में सुधार नहीं हुआ और 29 दिसंबर 2025 की दोपहर उनके घर पर ही मृत्यु हो गई।
मामले की जांच में आरोपी मुकेन्दर तिग्गा (22 वर्ष) द्वारा हत्या का अपराध घटित पाया गया, जिस पर 2 जनवरी 2026 को थाना धरमजयगढ़ में अपराध क्रमांक 1/2026 धारा 103 भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में की गई कार्रवाई में चौकी रैरूमाखुर्द पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
