सड़क सुरक्षा माह व महिला सुरक्षा अभियान के तहत लैलूंगा पुलिस ने नारायणपुर में किया पुलिस जन चौपाल का आयोजन
रायगढ़, 3 जनवरी। देशभर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के साथ जिले में 11 दिवसीय महिला सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान भी संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में थाना लैलूंगा द्वारा ग्राम नारायणपुर में पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
जन चौपाल के दौरान थाना प्रभारी ने महिलाओं को महिला सुरक्षा से जुड़े अधिकारों, शासन द्वारा उपलब्ध विधिक सहायता तथा महिला एवं नाबालिगों से संबंधित अपराधों पर लागू नए कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान कानूनों के तहत पीड़ितों को शीघ्र न्याय, दोषियों को कठोर सजा, निःशुल्क विधिक सहायता एवं पीड़ित क्षतिपूर्ति राशि का प्रावधान है।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली आकस्मिक मौतें पूरे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति होती हैं। इससे बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक है। उन्होंने बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के साथ वाहन में न बैठने तथा ओवर स्पीडिंग से बचने की अपील की।
कार्यक्रम में नशा मुक्ति, मानव तस्करी, गौवंश तस्करी एवं अवैध धान परिवहन जैसे विषयों पर भी जागरूकता फैलाई गई। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के कई गांवों में महिलाओं की सक्रिय भूमिका से शराब बंदी संभव हुई है, जिससे घरेलू विवादों में कमी आई है। उन्होंने मानव तस्करी के प्रलोभनों से सतर्क रहने तथा किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।
साथ ही कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को अवैध धान तस्करी, मानव तस्करी एवं अवैध मवेशी तस्करी जैसी गतिविधियों की रोकथाम के संबंध में जागरूक किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इन अवैध कार्यों पर पुलिस की कड़ी निगरानी लगातार बनी हुई है तथा ऐसे मामलों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई कर समाज को सुरक्षित बनाया जा सके।
