मूक-बधिर व मानसिक रूप से कमजोर युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जशपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मूक-बधिर एवं मानसिक रूप से कमजोर युवती से दुष्कर्म के गंभीर मामले में जशपुर पुलिस ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। घटना 2 जनवरी 2026 की है, जब पीड़िता के परिजन जंगल लकड़ी लेने गए हुए थे और आरोपी ने घर में अकेली युवती को पाकर वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता की बहन की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी माइकल टोप्पो उम्र 36 वर्ष के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(झ)(ट) एवं 332(b) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया। विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने स्पष्ट कहा है कि महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े अपराधों में जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है और ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
