न्यूज

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: कलेक्टर–एसएसपी ने 70 पुलिसकर्मियों संग हेलमेट बाइक रैली निकालकर दिया यातायात नियमों का संदेश

जशपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार 2 जनवरी 2026 को सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया।

रैली का नेतृत्व कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने किया। इस दौरान 70 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी हेलमेट पहनकर बाइक रैली में शामिल हुए। रैली पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर महाराजा चौक, बस स्टैंड, गिरांग चौक होते हुए नेशनल हाईवे-43 पर ग्राम घोलेंगे तक पहुंची और डोड़का चौरा चौक, गम्हरिया चौक, हाउसिंग बोर्ड, रणजीता स्टेडियम चौक से गुजरते हुए पुनः एसडीओपी कार्यालय में समाप्त हुई।

इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन से निकलते समय चालक एवं पीछे बैठने वाला व्यक्ति दोनों अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। हेलमेट का उपयोग न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि मोटर सायकल चलाते समय की गई एक छोटी सी लापरवाही जीवन के लिए घातक हो सकती है। अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में सिर में गंभीर चोट के कारण मृत्यु होती है, जिसे हेलमेट पहनकर काफी हद तक टाला जा सकता है। रैली के माध्यम से नागरिकों को सतर्क रहने, सुरक्षित रहने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button