न्यूज

ऑपरेशन अंकुश: गौ तस्करी का फरार आरोपी फिरोज खान झारखंड से गिरफ्तार, जशपुर पुलिस ने भेजा जेल

जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत गौ तस्करी के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरार आरोपी मोहम्मद फिरोज खान को झारखंड के गुमला जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी जून 2025 से फरार चल रहा था, जिसे जशपुर पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

मामला चौकी पंडरापाठ क्षेत्र का है, जहां 18 जून 2025 को ग्राम देवडांड के लमडांड जंगल के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था। वाहन में 09 नग गौ वंशों को क्रूरता पूर्वक रस्सियों से बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मौके से गौ वंशों को बरामद कर वाहन को जप्त किया था।

घटना में एक गौ वंश की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि शेष घायल गौ वंशों का उपचार कराया गया, जिनमें से इलाज के दौरान चार अन्य गौ वंशों की भी मृत्यु हो गई। सभी मृत गौ वंशों का विधिवत दाह संस्कार कराया गया। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धाराओं सहित बीएनएस की धारा 325 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

विवेचना के दौरान जप्त पिकअप वाहन के नंबर को ट्रेस करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में गठित टीम ने गुमला जाकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि गौ तस्करी में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button