कापू पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा
रायगढ़, 30 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में कापू पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी नितेश अग्रवाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम सलकेता से आरोपी को हिरासत में लेकर विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि 15 जुलाई 2025 को कापू पुलिस द्वारा ग्राम गोढ़ीखुर्द आम बगीचा के पास नाकेबंदी के दौरान बिना नंबर की प्लेटिना मोटरसाइकिल से गांजा परिवहन करते एक आरोपी ईश्वर चंद यादव को पकड़ा गया था, जबकि उसका साथी नितेश अग्रवाल मौके से फरार हो गया था। मौके से 984 ग्राम गांजा एवं मोटरसाइकिल जब्त कर थाना कापू में अपराध क्रमांक 107/2025 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
लगातार तलाश के बाद 30 दिसंबर 2025 को थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक इगेश्वर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फरार आरोपी नितेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त तत्वों में पुलिस का सख्त संदेश गया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
