भारत माला परियोजना में रास्ता–ओवरब्रिज नहीं देने का ग्रामीणों का आरोप, जनदर्शन में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़। भारतमाला सड़क परियोजना के तहत उरगा से धनबाद मार्ग निर्माण में ग्राम तेजपुर बस स्टैंड के पास रास्ता एवं ओवरब्रिज नहीं दिए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस संबंध में प्रभावित ग्राम पंचायत ढोढ़ागांव, सोहनपुर, राजकोट, सोखामुड़ा एवं आश्रित परसाटोली के ग्रामीणों ने जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि परियोजना के कारण करीब 7 से 8 हजार की आबादी सीधे प्रभावित हो रही है। तेजपुर बस स्टैंड के पास रास्ता बंद होने से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और आम नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही ओवरब्रिज अथवा पैदल पुल की व्यवस्था नहीं की गई तो भविष्य में दुर्घटनाओं और गंभीर समस्याओं की आशंका बनी रहेगी।
ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रभावित क्षेत्र में ओवरब्रिज एवं पैदल पुल का निर्माण कराया जाए। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र समाधान की अपील की है।
