न्यूज

BIG BREAKING : रायगढ़ तमनार में जिंदल की जनसुनवाई निरस्त करने की तैयारी, जनआंदोलन की बड़ी जीत

रायगढ़। तमनार क्षेत्र में प्रस्तावित जिंदल परियोजना को लेकर होने वाली जनसुनवाई को निरस्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। लंबे समय से चल रहे जनविरोध और लगातार हो रहे आंदोलन का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। प्रशासनिक स्तर पर इस दिशा में गंभीर मंथन किया जा रहा है, जिससे आंदोलनकारियों में उत्साह का माहौल है।

स्थानीय ग्रामीणों और आदिवासी संगठनों ने पर्यावरण, भूमि अधिग्रहण और विस्थापन जैसे मुद्दों को लेकर जनसुनवाई का विरोध किया था। क्षेत्रवासियों का कहना था कि उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज कर परियोजना को आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसके चलते आंदोलन और तेज हुआ।

आंदोलन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतरे और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को प्रशासन तक पहुंचाया। लगातार दबाव और जनभावनाओं को देखते हुए अब जनसुनवाई निरस्त करने की तैयारी को आंदोलन की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button