न्यूज

लिबरा में उग्र भीड़ का पुलिस पर पथराव, एसडीओपी-टीआई सहित कई पुलिसकर्मी घायल, वाहनों व कोल प्लांट में आगजनी

रायगढ़ जिले के ग्राम लिबरा स्थित सीएचपी चौक में शनिवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा, थाना प्रभारी तमनार कमला पुसाम सहित कई पुलिसकर्मी और महिला आरक्षक घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार 8 दिसंबर 2025 को धौराभाठा में आयोजित जनसुनवाई के विरोध में सेक्टर-1 कोल ब्लॉक से प्रभावित 14 गांवों के ग्रामीण 12 दिसंबर से धरने पर बैठे हुए थे। 27 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे लगभग 300 लोगों की भीड़ सड़क पर बैठकर आवागमन बाधित कर रही थी, जिसे सुबह 10 बजे एसडीएम, एसडीओपी और एडिशनल एसपी द्वारा समझाइश देकर धरना स्थल पर वापस भेज दिया गया।

इसके बावजूद समय-समय पर भीड़ उग्र होती रही और आसपास के गांवों से लोग जुड़ते गए, जिससे भीड़ की संख्या करीब 1000 तक पहुंच गई। एसडीएम घरघोड़ा एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार लाउडस्पीकर से शांतिपूर्ण धरना देने की अपील की जा रही थी, लेकिन दोपहर करीब ढाई बजे भीड़ बेकाबू हो गई और बैरियर तोड़कर पत्थर व डंडों से पुलिस पर हमला कर दिया।

उपद्रवियों ने पुलिस बस, जीप और एंबुलेंस सहित कई शासकीय वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद भीड़ जिंदल के कोल हैंडलिंग प्लांट सीएचपी में घुस गई, जहां कन्वेयर बेल्ट, दो ट्रैक्टर और अन्य वाहनों में आगजनी कर कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। हालात काबू में करने पहुंचे विधायक लैलूंगा विद्यावती सिदार, कलेक्टर रायगढ़ और पुलिस अधीक्षक के सामने भी पथराव किया गया, जिसके बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर नियंत्रण के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button