रायगढ़ में गरिमामय वातावरण में मनाया गया वीर बाल दिवस, वीर साहिबजादों के बलिदान को किया गया नमन
रायगढ़, 26 दिसंबर 2025। धर्म एवं संस्कृति की रक्षा हेतु अपने सर्वोच्च बलिदान देने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहिबजादों की शहादत को नमन करते हुए रायगढ़ जिले में वीर बाल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। यह आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में बाल देखरेख संस्थानों में संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 से प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो ने कहा कि अल्पायु में धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर साहिबजादों का साहस और दृढ़ संकल्प आज भी समाज को सत्य, साहस और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का जीवन हर पीढ़ी के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत है।
वीर बाल दिवस के अवसर पर पेंटिंग, पोस्टर निर्माण, कहानी लेखन, क्विज, भाषण, वाद-विवाद एवं निबंध लेखन जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह मुक्त रायगढ़ एवं नशामुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं 250 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।
