ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 गौवंश मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार
जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई है। थाना दुलदुला और कुनकुरी क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तस्करों के चंगुल से कुल 17 नग गौवंश मुक्त कराए। दोनों ही मामलों में तस्कर पैदल और जंगल के रास्तों से गौवंशों को बेरहमीपूर्वक हांकते हुए ले जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने समय रहते पकड़ लिया।
थाना दुलदुला क्षेत्र में पुलिस ने 07 नग गौवंश बरामद करते हुए आरोपी नरेंद्र यादव (44 वर्ष) को गिरफ्तार किया। वहीं थाना कुनकुरी क्षेत्र में 10 नग गौवंश मुक्त कराते हुए आरोपी मोहम्मद कासिम आलम उर्फ जुम्मन (36 वर्ष) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा गौवंशों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिसके बाद पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।
दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ तस्करी के विरुद्ध ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी रहेगा और फरार आरोपियों की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
