जशपुर में दिल दहला देने वाली घटना: चचेरे मामा के हमले में तीन माह के मासूम की मौत, आरोपी गिरफ्तार
जशपुर जिले के थाना सन्ना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरापाठ जोकरी नन्हेसर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते चचेरे मामा ने टांगी के हत्थे से हमला किया, जिसमें तीन माह के मासूम भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना 17 दिसंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी की पत्नी का अपनी चचेरी बहन से कुएं के पास पानी भरते समय विवाद हुआ था, जिससे नाराज होकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया।
प्रार्थिया संगीता पति बासु राम (22 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर के सामने खड़ी थी और तीन माह के बच्चे को पीठ पर कपड़े से बांधे हुए थी, तभी उसका चचेरा भाई रतन उर्फ रतनू राम (21 वर्ष) वहां पहुंचा और जान से मारने की धमकी देते हुए टांगी के हत्थे से वार किया। बचाव में संगीता झुकी, लेकिन वार पीठ पर बंधे बच्चे को लगा, जिससे मासूम की तत्काल मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में टांगी के हत्थे से लगी चोट को मृत्यु का कारण बताया गया है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त टांगी भी जप्त की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक विदवा राम एवं आरक्षक विमलेश भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और आगे की विवेचना जारी है।
