जिला जेल रायगढ़ में पहली बार बंदियों के लिए खेल उत्सव, आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट सहित शतरंज व कैरम प्रतियोगिता
रायगढ़, 19 दिसंबर 2025। जिला जेल रायगढ़ में बंदियों के स्वस्थ मनोरंजन और मानसिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से पहली बार खेल उत्सव का आयोजन किया गया है। समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से 21 दिसंबर तक आईपीएल की तर्ज पर नॉकआउट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही शतरंज और कैरम प्रतियोगिताओं का भी सफल आयोजन किया गया है, जिससे जेल परिसर में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
इस खेल उत्सव में क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बंदियों की 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जबकि शतरंज प्रतियोगिता में 52 और कैरम में 76 बंदी भाग ले रहे हैं। जिला जेल अधीक्षक के अनुसार प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा। खेलों के आयोजन से बंदियों में उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखने को मिल रही है।
खेल प्रतियोगिताओं के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद बंदी तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। इससे न केवल मनोरंजन हो रहा है, बल्कि बंदियों के बीच सौहार्द, अनुशासन और खेल भावना का भी विकास हो रहा है। प्रतियोगिता के समापन दिवस 21 दिसंबर को विजेता और उपविजेता टीमों सहित प्रतिभागी बंदियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
