जशपुर, 17 नवंबर 2025। जशपुर पुलिस ने नाबालिग बालिका से अनाचार व दुष्कर्म के गंभीर आरोपों में फरार चल रहे आरोपी शिक्षक गिरधारी राम यादव (54 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की लगातार तलाश, तकनीकी निगरानी और सादी वर्दी में घर-मोहल्ले पर रखी गई चौबीसों घंटे की नजर के कारण आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जैसे ही वह कपड़े और रुपए लेने अपने घर पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
घटना का पूरा मामला — 16 वर्षीय पीड़ित बालिका, जो जशपुर के एक स्कूल में अध्ययनरत है, अपने परिजनों के साथ 14 नवंबर 2025 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर पहुंची और घटना की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता जुलाई 2024 से आरोपी शिक्षक गिरधारी राम यादव के घर में रहकर घरेलू काम करती थी और वहीं से स्कूल भी जाती थी। इसी दौरान आरोपी ने घर में अकेला पाकर कई बार छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया। परेशान होकर बालिका आरोपी के घर से भागी और पूरी घटना परिजनों को बताई।
पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरुद्ध बी.एन.एस. की धारा 74, 75, 64(2)(M), 65(1) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6, 8 के तहत अपराध दर्ज किया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार था।
पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर आरोपी की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश टेक्निकल टीम द्वारा लोकेशन ट्रैकिंग, सादी वर्दी की टीम द्वारा आरोपी के घर-मोहल्ले की 24 घंटे निगरानी, इसी सघन कार्रवाई के दबाव में आरोपी भागने की फिराक में कपड़े और पैसे लेने घर लौटा, और तभी पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया तथा पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह का बयान —
“जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। नाबालिग के साथ दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले में फरार आरोपी शिक्षक गिरधारी राम यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा तथा आगे की कार्रवाई जारी है।”
