क्राइमन्यूजरायगढ़

लैलूंगा पुलिस की तीन बड़ी कार्रवाई : अवैध शराब, जुआ और गौवंश तस्करी पर एक साथ कड़ा प्रहार, कई गिरफ्तार – जानिए पूरी कहानी

थाना प्रभारी गिरधारी साव : सख़्ती, तेज़ी और ईमानदारी का दमदार मिश्रण, जिसने लैलूंगा पुलिस को दिया नई पहचान

रायगढ़, 16 नवंबर। लैलूंगा पुलिस ने नई ऊर्जा और सख़्त रणनीति के साथ कानून व्यवस्था पर मजबूत पकड़ बनाते हुए एक ही दिन में अवैध शराब, खुड़खुड़िया जुआ और गौवंश तस्करी—तीनों पर बड़ी कार्रवाई कर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में नव पदस्थ थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई तेज किए हुए हैं।

खुड़खुड़िया जुआ पर पुलिस की घेराबंदी — 5 जुआरी गिरफ्तार, नकदी–16,360 रुपये जब्त

ग्राम टेटकाआमा में नाटक मंडली के पीछे बिजली खंभे की रोशनी में चल रहे खुड़खुड़िया जुए की सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल दबिश दी। मौके से पुलिस ने चेतन प्रसाद प्रधान, हुनर उरांव, समीम जाफर, मोहम्मद हमीद खान और कमरूद्दीन खान को गिरफ्तार कर 16,360 रुपये नकद व जुआ सामग्री बरामद की। कुछ आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। थाने में सभी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई जारी है।

अवैध शराब कारोबार पर प्रहार — ग्राम बनेकेला में आरोपी गिरफ्तार, 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त ग्राम बनेकेला में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस ने रेड कर आरोपी गुरूसिंह सारथी (50 वर्ष) को पकड़ा। उसके कब्जे से 7 लीटर हाथ भट्ठी तैयार कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

गौवंश तस्करी का पर्दाफाश — पलटी पिकअप से 8 गौवंश को सुरक्षित बचाया

सुबह ग्राम कोटवार बिरसिंघा से सूचना मिली कि ढोढ़ीनार जंगल मार्ग पर एक पिकअप वाहन पलट गया है। मौके पर पहुंची टीम ने पिकअप क्रमांक JH 01 FR 4758 में प्लास्टिक तिरपाल के नीचे 8 गौवंशों को ठूसकर भरे हुए पाया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी गौवंशों को सुरक्षित बाहर निकाला, पानी पिलाया और प्राथमिक देखभाल कराई। प्राथमिक जांच में यह गौवंशों का अवैध एवं क्रूर परिवहन पाया गया। सभी गौवंशों को ग्राम बिरसिंघा के गोठान में सुपुर्द कर दिया गया है। वाहन व आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6, 10 एवं 11 (छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस की त्वरित, सख़्त और मानवीय कार्रवाई की क्षेत्र में चर्चा

इन तीनों तेज़ और निर्णायक कार्रवाइयों ने यह साबित कर दिया कि नव पदस्थ थाना प्रभारी गिरधारी साव के नेतृत्व में लैलूंगा पुलिस अपराधों के खिलाफ न केवल सख़्त है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं के साथ भी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की है।

थाना प्रभारी साव ने पदभार ग्रहण करते ही यह साफ कर दिया कि लैलूंगा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के लिए अब किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होने वाली। उनकी कार्यशैली की सबसे बड़ी ताकत है—तत्काल निर्णय, ग्राउंड पर मौजूदगी और कानून के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति। चाहे फिल्ड में रातभर गश्त, अवैध शराब पर प्रहार, गौवंश तस्करी का पर्दाफाश हो या जुआ पर आकस्मिक घेराबंदी—गिरधारी साव हर मौके पर खुद नेतृत्व करते नजर आते हैं। उनकी तेज़, पारदर्शी और निडर कार्रवाई ने न सिर्फ अपराधियों में खौफ पैदा किया है, बल्कि आम जनता के बीच पुलिस की एक विश्वसनीय और जनहितैषी छवि बनाई है। लगातार हो रही सफल कार्रवाइयों ने यह साबित कर दिया है कि गिरधारी साव सिर्फ एक पुलिस अधिकारी नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने वाले तेजतर्रार और कर्मठ कमांडर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button