
सीतापुर, 02-11-2025।
सीतापुर क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। लंबे समय से लंबित उद्यानिकी महाविद्यालय (Horticulture College) के नए भवन की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है।
इस अवसर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सीतापुर वासियों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि —
“यह भवन केवल एक संरचना नहीं, बल्कि हमारे विद्यार्थियों के सपनों की नींव है — जहाँ से वे शिक्षा लेकर जीवन की नई दिशा में आगे बढ़ेंगे।”
गौरतलब है कि उद्यानिकी महाविद्यालय अब तक कुनकुरी (जशपुर) में संचालित हो रहा था। भवन न होने के कारण विद्यार्थियों को किराए के कमरों में रहकर अध्ययन करना पड़ता था।
विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस समस्या को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के समक्ष रखा था, जिनके संवेदनशील नेतृत्व व सहयोग से अब इसका स्थायी समाधान हो गया है।
पहले इसे अस्थायी रूप से आईटीआई परिसर, सीतापुर में संचालित किया जा रहा था, लेकिन अब महाविद्यालय का स्थायी भवन सीतापुर (मैनपाट) में बनने जा रहा है।
विधायक ने बताया कि प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और शीघ्र ही भवन निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा।
इस उपलब्धि के लिए विधायक रामकुमार टोप्पो ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा —
“एक विद्यार्थी के लिए इससे बड़ा उपहार और क्या हो सकता है, जब उसके सपनों को साकार करने वाला संस्थान अब उसके अपने क्षेत्र में बने।”
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सीतापुर के विकास और शिक्षा क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।