रायगढ़, 21 अक्टूबर 2025: तमनार थाना पुलिस ने दीपावली त्योहार के मद्देनज़र पेट्रोलिंग और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान ग्राम समकेरा नाला और तालाब के किनारे पेड़ के पास जुआ खेलते हुए छह व्यक्तियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग तास-पत्ती से रुपये का दांव लगाकर “काट पत्ती” नामक जुआ खेल रहे हैं। मौके पर पहुंचे स्टाफ और गवाहों ने आरोपियों को जुआ खेलते हुए देखा। पुलिस को आते देख कुछ भागने लगे, लेकिन सभी को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार किए गए जुआरियों में शामिल हैं:
त्रिनाथ किसान उर्फ शनि, पिता पिताम्बर किसान, उम्र 30 वर्ष, ग्राम महलोई।
शशिभुषण यादव, पिता नकुल यादव, उम्र 32 वर्ष, ग्राम महलोई।
डुलामणी , पिता सकीर्तन, उम्र 36 वर्ष, ग्राम खुरूसलेगा।
टिकेश्वर चौधरी, पिता व्दारका चौधरी, उम्र 28 वर्ष, ग्राम पडीगांव।
ओमिन खान, पिता सफर खान, उम्र 43 वर्ष, ग्राम बिजना।
चमन परजा, पिता मंजित परजा, उम्र 32 वर्ष, ग्राम बागबाडी।
जुआ खेलने के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 2,350 रुपये नगद और 52 पत्ती तास जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़कर अपराध का कारण बताते हुए मुचलके पर जमानत दी गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है, और जुआ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
