न्यूजरायगढ़

बड़ी खबर: गारे पामला सेक्टर-1 कोयला खदान की पर्यावरणीय लोक सुनवाई स्थगित!

रायगढ़, 11 अक्टूबर:
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुर द्वारा जारी सूचना के अनुसार, गारे पामला सेक्टर-1 (Gare Palma Sector-1) ओपनकास्ट कम अंडरग्राउंड कोल माइंस परियोजना की प्रस्तावित पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई, जो कि दिनांक 14 अक्टूबर 2025, मंगलवार प्रातः 11:00 बजे ग्राम धौराभाठा, तहसील तमनार, जिला रायगढ़ में आयोजित की जानी थी, अब स्थगित कर दी गई है।

यह परियोजना M/s Jindal Power Limited द्वारा प्रस्तावित है, जो कि मांड रायगढ़ कोलफील्ड क्षेत्र में 3020 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 15 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की उत्पादन क्षमता वाली कोयला खदान परियोजना है।

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, रायगढ़ के पत्र क्रमांक 7992/ज.सु./पर्यावरण/अप.कले./2025, दिनांक 10/10/2025 के अनुसार, अपरिहार्य कारणों से यह लोक सुनवाई स्थगित की गई है।

सदस्य सचिव, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुर (अटल नगर) द्वारा यह सूचना सभी संबंधित पक्षों को जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button