
आम नागरिकों व पुलिस के बीच सीधा संवाद स्थापित करने हेतु सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा ने एक अभिनव पहल की है।
उन्होंने आम जनता के लिए डिजिटल क्यूआर कोड जारी किया है, जिसके माध्यम से जनता सीधे फीडबैक, सुझाव या शिकायत दर्ज कर सकती है।
आईजी दीपक कुमार झा स्वयं इस फीडबैक की मॉनिटरिंग करेंगे, तथा प्राप्त सुझावों और शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।क्यूआर कोड को जिले के सभी थाना/चौकी एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा, ताकि हर नागरिक को इसका लाभ मिल सके।
उद्देश्य:वर्तमान डिजिटल युग में, जहां अधिकांश लोग एंड्रॉयड मोबाइल का उपयोग करते हैं, आईजी दीपक कुमार झा ने जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह डिजिटल माध्यम तैयार किया है।
अब शहरी क्षेत्रों से लेकर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के लोग भी पुलिस से सीधे संवाद कर सकेंगे।
यह क्यूआर कोड नागरिकों को यह सुविधा देता है कि वे
अपने क्षेत्र की पुलिसिंग व्यवस्था पर फीडबैक दे सकें,
पुलिस के व्यवहार के बारे में अपनी राय दर्ज कर सकें,
और जरूरत पड़ने पर शिकायत या सुझाव सीधे उच्च अधिकारियों तक पहुंचा सकें।
आईजी दीपक कुमार झा का कहना है:“यह क्यूआर स्कैनर कोड पुलिसिंग व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और गहराई से मजबूत होगा। आम जनता और पुलिस के बीच संवाद का यह माध्यम निश्चित रूप से मिल का पत्थर साबित होगा।”
उपलब्धता:यह क्यूआर कोड सरगुजा रेंज के सभी जिला मुख्यालयों, पुलिस अधीक्षक कार्यालयों, थाना-चौकियों एवं सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध रहेगा, जहां से आम नागरिक आसानी से स्कैन कर पुलिस से जुड़ सकेंगे।
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा:“पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा दीपक कुमार झा के नेतृत्व में जनता और पुलिस के बीच सरल संवाद स्थापित करने की यह पहल अत्यंत सराहनीय है। जशपुर पुलिस इस अभियान का वृहद प्रचार-प्रसार कर रही है।
हम आम नागरिकों से अपील करते हैं कि इस क्यूआर कोड का उपयोग अवश्य करें, अपने सुझाव व शिकायत दर्ज करें, ताकि पुलिस कार्यप्रणाली में निरंतर सुधार हो सके।”
यह पहल सरगुजा रेंज पुलिस और जनता के बीच भरोसे और सहयोग का एक नया अध्याय खोलने जा रही है।