न्यूजरायगढ़

झरन ग्राम पंचायत मनरेगा घोटाला: मुख्यमंत्री सचिवालय ने लिया संज्ञान — अब रोजगार सहायक दुर्योधन यादव पर गिर सकती है गाज!

रायगढ़, 06 अक्टूबर 2025।
ग्राम पंचायत झरन (जनपद पंचायत लैलूंगा) में मनरेगा कार्यों में अनियमितता और घोटाले की शिकायत पर अब मुख्यमंत्री सचिवालय ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री निवास रायपुर से जारी पत्र क्रमांक 2500725026721 / मु.मं.नि./2025 दिनांक 25 सितंबर 2025 के तहत संचालक पंचायत रायपुर को नियमानुसार आवश्यक जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री सचिवालय के अवर सचिव मुकेश कुमार गोंड द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कन्हैया दास महंत एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर तत्काल कार्यवाही कर जांच रिपोर्ट जनदर्शन पोर्टल में दर्ज की जाए तथा आवेदक को इसकी जानकारी दी जाए।

ग्रामीणों ने पंचायत में मनरेगा कार्यों में धांधली, अपूर्ण निर्माण और राशि के दुरुपयोग की शिकायत की थी। अब विभागीय जांच में रोजगार सहायक की भूमिका सबसे अधिक संदिग्ध मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यदि जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होती है तो रोजगार सहायक के ऊपर निलंबन या बर्खास्तगी की कार्यवाही तय मानी जा रही है।

👉 शिकायतकर्ताओं में भारी रोष:
झरन ग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है और उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। अब जब मुख्यमंत्री सचिवालय से पत्र जारी हुआ है, तो ग्रामीणों में उम्मीद के साथ-साथ तीव्र रोष भी देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि अगर इस बार भी जांच केवल “कागजी” रही, तो वे सामूहिक रूप से जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे।

अब देखना यह होगा कि पंचायत विभाग जांच में कितनी पारदर्शिता बरतता है और क्या दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button