जशपुर, 03 अक्टूबर 2025।
नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना लोदाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम साईं टांगर टोली के रहने वाले आरोपी मोहम्मद तकीम खान (उम्र 28 वर्ष) को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 19 पुड़ियों में रखा गया 1 ग्राम 95 मिली ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है।
कार्रवाई का पूरा घटनाक्रम
02 अक्टूबर को लोदाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम साईं टांगर टोली में एक युवक ग्राहकों की तलाश में ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद तकीम खान निवासी साईं टांगर टोली बताया।
पुलिस ने तलाशी लेने पर आरोपी की पैंट की जेब से पीले रंग की प्लास्टिक की पन्नी में रखी 19 पुड़ियों में पैक ब्राउन शुगर बरामद की।
पुलिस की कानूनी कार्यवाही
लोदाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(ए) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि ब्राउन शुगर कहां से लाया गया और इस अवैध कारोबार में और कौन लोग शामिल हैं। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत, आरक्षक मोरिस किस्पोट्टा, धनसाय राम और राजेश गोप की अहम भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि —
“लोदाम क्षेत्र में ब्राउन शुगर के साथ आरोपी तकीम खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यह जांच की जा रही है कि वह नशे का माल कहां से लाता था। पुलिस इस मामले में एंड टू एंड विवेचना कर रही है और नशे के कारोबारियों के खिलाफ ऑपरेशन आघात लगातार जारी रहेगा।”
जशपुर जिले में पहली बार ब्राउन शुगर पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार के खिलाफ एक मजबूत संदेश है, जो यह दर्शाती है कि पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर सख्ती से अमल कर रही है।
