रायगढ़, 2 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन पर जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लैलूंगा पुलिस ने कल देर रात ग्राम दुर्गापुर लारीपानी से नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपिया के घर से नशीली दवाओं का बड़ा जखीरा और ₹8.40 लाख नगद जब्त किया है।
पुलिस की रेड कार्यवाही
सूचना मिली थी कि झारखंड से नशीली दवाओं की तस्करी कर सीमावर्ती जिलों में खपाई जा रही है। इस पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने लैलूंगा, तमनार और घरघोड़ा थाना प्रभारियों को मुखबिर सक्रिय कर कड़ी निगरानी रखने निर्देश दिए थे।
बीती रात मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रोहित बंजारे के नेतृत्व में टीम ने धनुर्जय यादव के मकान की घेराबंदी की। छापेमारी में वह घर पर नहीं मिला, लेकिन उसकी पत्नी तिलोत्तमा यादव (25 वर्ष) मौके पर मिली। तलाशी में घर से नशीली दवाओं का भारी जखीरा बरामद हुआ। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह अपने पति के साथ मिलकर नशीली दवाओं की बिक्री करती है।
बरामदगी
200 नग ONEREX कफ सिरप (100 एमएल)
85 पैकेट SPASMO-PROXYVON PLUS कैप्सूल (प्रत्येक पैकेट में 24 कैप्सूल)
220 पैकेट BUTRUM इंजेक्शन (प्रत्येक पैकेट में 05 इंजेक्शन)
👉 कुल दवाओं की कीमत: ₹64,914
👉 नगदी बरामदगी: ₹8,40,000
👉 कुल मूल्य: ₹9,04,914
लैलूंगा पुलिस ने आरोपिया तिलोत्तमा यादव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ और फरार आरोपी धनुर्जय यादव पर अपराध क्रमांक 260/2025, धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी रोहित बंजारे के नेतृत्व में एएसआई हेमंत कश्यप, परमेश्वर गुप्ता, आरक्षक संतराम निषाद, चमरसाय भगत, गोविंद बनर्जी, राजू तिग्गा, जागेश्वर मरावी और महिला आरक्षक पकजनी गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।
