रायगढ़। थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम बायसी कालोनी में हुई सड़क दुर्घटना में 78 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
मामला 30 अगस्त 2025 की शाम का है, जब मृतक कार्तिक राम राठिया अपनी साइकिल से खेत की ओर जा रहे थे। उसी दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल (CG13AV0458) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज गति से गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी।
परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी बाइक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में कार्तिक राम को पहले धरमजयगढ़ अस्पताल और फिर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां 31 अगस्त 2025 को सुबह 11:56 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस घटना पर पुलिस ने धारा 106(1) BNS व 184 मोटरयान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल आरोपी बाइक चालक की तलाश जारी है।
