न्यूज

जशपुर जिले में 650 किलो गांजा व प्रतिबंधित नशीले पदार्थ नष्ट, डिस्पोजल समिति की उपस्थिति में हुआ नष्टीकरण

जशपुर जिले के विभिन्न थाना व चौकियों में दर्ज 25 एनडीपीएस प्रकरणों में जप्त नशीली मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। नष्टीकरण में शामिल मादक पदार्थों में 650 किलो अवैध गांजा, 228 नग प्रतिबंधित नशीला कफ सिरप और 551 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल रहे।

जप्त मादक पदार्थों को सूरजपुर जिले स्थित इंदिरा पावर जेन प्राइवेट लिमिटेड, नयनपुर, गिरवरगंज की भट्टी में नष्ट किया गया। इस नष्टीकरण के दौरान जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह, सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर, जिला आबकारी अधिकारी तथा पर्यावरण संरक्षण अधिकारी उपस्थित रहे।

पूरी प्रक्रिया के दौरान सभी निर्देशों का पालन किया गया और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए फोटो व वीडियोग्राफी भी कराई गई।

गौरतलब है कि स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत 23.12.2022 की अधिसूचना के पालन में जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति गठित की गई है। इसके अध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह, सदस्य जिला आबकारी अधिकारी महिमा पट्टावी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी हैं।

समिति की मौजूदगी में 26.09.2025 को सूरजपुर जिले स्थित इंदिरा पावर जेन प्राइवेट लिमिटेड की भट्टी में 650 किलो अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है, को नष्ट किया गया। इसके साथ ही 228 नग नशीली कफ सिरप तथा 551 नग प्रतिबंधित SPASMO PROXYVON PLUS कैप्सूल को भी जला कर नष्ट किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह नष्टीकरण प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत की गई है, जिसमें समस्त कार्यवाही की फोटो एवं वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button