न्यूजरायगढ़

खरसिया में नवरात्रि महोत्सव की धूम — शहर सजा दुल्हन की तरह, भक्तों की उमड़ी भीड़

खरसिया। पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी धार्मिक पहचान के लिए प्रसिद्ध खरसिया में नवरात्रि महोत्सव इस वर्ष भी बड़े धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। शहर की हर गली, हर चौक, हर मुख्य मार्ग इस समय रंग-बिरंगी झालरों, जगमगाती लाइटों और आकर्षक सजावट से ऐसे सजा है जैसे कोई सुंदर दुल्हन।

खरसिया की पहचान इस बात से भी जुड़ी हुई है कि यहां हर वर्ष नवरात्रि के अवसर पर विशाल दरबार और झांकियां सजाई जाती हैं। इस बार भी शहर के अलग-अलग इलाकों में माता रानी के भव्य दरबार बनाए गए हैं। हर दरबार की अपनी विशेषता, अपनी ऐतिहासिक पहचान और अलग धार्मिक महत्व है।

इन नवरात्रि के नौ दिनों में खरसिया शहर ही नहीं बल्कि आसपास के 108 गांवों के भक्त बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। भक्तों के आगमन से पूरा शहर “जय माता दी” के नारों से गूंज रहा है। जहां भी नजर डालो, वहां भक्ति और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिलता है।

गौरतलब है कि इस बार भी खरसिया के युवाओं ने अपनी अपार मेहनत और समर्पण से माता रानी के दरबार को अद्भुत और आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शहर के पुत्रीशाला रोड, महुआपाली रोड, गंजबाजार, स्टेशन रोड, हमालपारा और बाकी सभी क्षेत्रों में माता रानी के दरबार और अलौकिक झांकियां भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं।

दिन-प्रतिदिन इन झांकियों और दरबारों को देखने के लिए भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। भक्तजन माता रानी के दरबार में दीप जलाकर, नारियल चढ़ाकर और आरती गाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। आस्था, भक्ति और उत्साह का ऐसा अद्भुत संगम शायद ही कहीं और देखने को मिलता हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button