न्यूजरायगढ़

जिले के निर्माण कार्य समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के दिए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के कड़े निर्देश,लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्टेड

रायगढ़, 25 सितम्बर 2025/ कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला कलेक्टोरेट में विभिन्न निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा

बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अंतर्गत महतारी सदन, समग्र शिक्षा, पीएमश्री, सामुदायिक भवन और बाउंड्रीवाल जैसे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने टेंडर प्रक्रिया में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।

राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सड़कों में चल रहे मेंटेनेंस कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। सिंचाई विभाग के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को बारिश के बाद तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम जनमन और ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत अप्रारंभ और प्रगतिरत सड़कों की जानकारी ली और कहा कि अप्रारंभ कार्य को यथाशीघ्र शुरू कराया जाए और निर्माणाधीन सड़कों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा किया जाए

केलो परियोजना के कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जहां भू-अर्जन कार्य पूर्ण और राशि जमा हो गई है, वहां हितग्राहियों को कैंप लगाकर मुआवजा भुगतान सुनिश्चित किया जाए

लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन भवनों और सड़कों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्ता और समय-सीमा से समझौता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगारिंग रोड सर्वे कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा कर जल जीवन मिशन की प्रगति में तेजी लाने और कार्य पूर्ण होने के बाद पंचायतों को तत्काल हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मल्टी विलेज स्कीम को प्राथमिकता देने और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का शीघ्र लाभ आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालन अभियंता एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button