रायगढ़, 24 सितम्बर 2025: जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज आयोजित मासिक बैंक समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने सूक्ष्म उद्यमों को प्रोत्साहन, वित्तीय समावेशन और बैंकिंग सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गैर-कृषि क्षेत्र के नए सूक्ष्म उद्यमों के लिए अधिक से अधिक ऋण प्रकरण स्वीकृत किए जाएं।
बैठक में वार्षिक साख योजना 2025-26, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला पंचायत सीईओ ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र स्वीकृत होने और विभागीय अधिकारियों द्वारा बैंकर्स के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन सुनिश्चित करने, मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को सुदृढ़ करने और आमजन तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने पर विशेष जोर दिया।
अग्रणी जिला प्रबंधक कमल किशोर सिंह ने बताया कि बैठक का उद्देश्य वित्तीय योजनाओं की जमीनी स्थिति का आकलन, प्रशासन और बैंकों के बीच समन्वय और हितग्राहियों को सरल ऋण उपलब्ध कराना है।
बैठक में जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
