लैलूंगा।
नगर पंचायत लैलूंगा द्वारा डीएमएफ योजना अंतर्गत 25.96 लाख की स्वीकृत राशि से बने बस स्टैंड का निर्माण वर्ष 2022 में ही पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य 21 जून 2022 को समाप्त भी हो गया, लेकिन आज तक बस स्टैंड का संचालन शुरू नहीं हो सका है।
गंभीर सवाल यह है कि आखिर बस स्टैंड का जिम्मेदार कौन है?
बनकर तैयार हो चुके इस बस स्टैंड का उपयोग नहीं हो रहा है। बसें आज भी थाने के सामने ही रुकती हैं, जिससे बस स्टैंड का कोई महत्व नहीं रह गया है।
स्थानीय लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या जिम्मेदार अधिकारी बस स्टैंड का संचालन शुरू कर पाएंगे या फिर यह सरकारी राशि व्यर्थ चली जाएगी?
इस मामले को लेकर हमने नगर पंचायत लैलूंगा की मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुष्पा खलखो से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। स्थानीयों का कहना है कि अधिकारी शायद अपने कमरे में बैठकर आराम करने में ही व्यस्त हैं, जबकि जनता बस स्टैंड की सुविधा से वंचित है।
